जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी रू सुरेश गढ़िया
बागेश्वर। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने जन शिकायतों को गंभीरता से लेने और उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विकास का रोडमैप बनाकर उसे मुकाम तक पहुंचाने को कहा। समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्घ कार्रवाई के निर्देश दिए। विकास खंड सभागार में विधायक ने विकास कार्यों की समीक्षा की। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में तेजी के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समन्वय बनाने को कहा। आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र खोलने, बंद कलमठ, नालियों की सफाई, सुरक्षा दीवार की मरम्मत समय से पूरी करने को कहा। अधिकारी स्थलीय निरीक्षण और मनिटरिंग करें। निर्माण कार्यों में देरी करने पर ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सिंचाई और लघु सिंचाई को गूलों की मरम्मत और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पूर्ति विभाग को जीर्ण-शीर्ण गोदामों का प्रस्ताव बनाएगा। सीएचसी भवन निर्माण कार्य समय से पूरा करने, एएनएम सेंटरों के लिए भूमि चयन, आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं। जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों को रोड मैप पर काम करने के निर्देश दिए। अधिकारी क्षेत्र का स्वयं भ्रमण करें। जनता व जनप्रतिनिधियों से मिलें। प्राथमिकता निर्धारित करें और समयबद्घता पर ध्यान दें। इस दौरान दस महिला स्वयं सहायता समूहों के 14 लाख के सीसीएल चेक, तीन लाभार्थियों को 55 हजार के मुख्यमंत्री रात कोष चेक, 25 किसानों को मृदा नमूना, मृदा स्वास्थ कार्ड वितरित किए गए। इस मौके पर जिपंअ बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, एडीएम सीएस इमलाल, डीएफओ हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।