नगर की आंतरिक सड़कों को लोनिवि अपने नियंत्रण में ले

Spread the love

नई टिहरी : नगर पालिका क्षेत्र नई टिहरी में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलभराव का समाधान, गदेरों और नालों की सफाई, खस्ताहाल जर्जर पुश्तों की चेकिंग, मलबा डंपिंग जोन के लिए जगह के चयन पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी के ईई योगेश कुमार को नगर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों को अपने नियंत्रण में लेने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बुधवार को नई टिहरी में आयोजित बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि डंपिंग जोन के लिए ढुंगीधार में जगह चिन्हित की गई है। जिस पर डीएम ने एसडीएम सदर संदीप कुमार को संबंधितों विभागों के साथ संयुक्त रूप से जगह का निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में पहुंचे विधायक किशोर उपाध्याय ने नई टिहरी में जलभराव की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने और जलभराव वाले स्थलों को चिन्हित करने को कहा। साथ ही नई टिहरी की दशा और दिशा सुधारने तथा सुनियोजित नगर बनने को लेकर पुन: बैठक आयोजित करने को कहा। डीएम ने जलभराव की समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों भवन निर्माण कार्यों के बाद शेष सामग्री को सड़क किनारे ही छोड़ दे रहे हैं। जिससे नालियां अक्सर चोक हो जाती है। नगर पालिका को ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के भी डीएम ने निर्देश दिए। साथ ही जल निकासी के लिए एक्शन प्लान तैयार कर एसडीएम को इसकी निगरानी करने को कहा। डीएम ने कहा कि सड़कों की डामरीकरण को लेकर बरसात के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एडीएम एके सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, ईओ प्रशांत कुमार, टीएचीडीसी के प्रबंधक गणेश भट्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *