मतदान पर मोबाइल फोन ले जाना होगा वर्जित
नई टिहरी : जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान मोबाइल फोन ले जाना वर्जित होगा। इस दौरान मतदान करते हुए सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर कार्रवाई की जायेगी। पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी दीक्षित ने कहा कि किसी भी हाल में चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता को भंग नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए सभी को सख्त हिदायत दी गई है। (एजेंसी)