रैली निकाल कृमि उन्मूलन के प्रति किया जागरूक
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकाल आमजन को कृमि उन्मूलन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रैली, नारों, स्लोगनों तथा नुक्कड़ नाटक के द्वारा रोबर्स/रेन्जर्स ने धनी बस्तियों के बीच सरकार द्वारा कृमि उन्मूलन के सम्बन्ध में चलाये जाने वाले अभियान के फायदे बतायें। जिसके अन्तर्गत ऑगनबाडी केन्द्रो, विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों पर अल्बेंडाजॉल टैबलेट मुफ्त वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने तथा पेट में होने वाले कीडा़े के दुष्परिणामों के बारे में बताया। इससे पूर्व महाविद्यालय की प्रचार्य प्रो.जानकी पॅवार ने रोबर्स रेन्जर्स को पेट में होने वाले कृमि तथा उसके दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने 14 अक्टूबर राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा चालायें जाने वाले कार्यक्रमों को अत्यधिक उपयोगी बताया। कार्यक्रम में रोबर्स/रेन्जर्स को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवन किया। रेजन्र्स प्रभारी डा० सुषमा भट्ट थलेडी ने बच्चों के पेट में होने वाली कृमि को अनेक बीमारियों की जड़ बताया। रोबर्स/रेन्जर्स समिति सदस्य डा.अरूणिमा एवं सुरभि मिश्रा ने सभी रोबर्स/रेन्जर्स का कार्यक्रम का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय रोबर्स/रेन्जर्स इकाई द्वारा पेट में होने वाली कीडो के निवारण के लिए छात्र छात्राओं के मध्य तथा विभिन्न बस्तिओं के 19 वर्ष तक के बच्चों को दवाई वितरण की। इस मौके पर डा.हीरा सिंह, डा.नवरत्न सिंह, डा. अंकेश चौहान, डा. योगिता, डा. चन्द्रप्रभा भारती, व मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।