रैली निकाल बच्चों को पढ़ाई के लिए किया जागरूक
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरकारी विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने व समाज को शिक्षित बनाने के लिए पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने अभिभावकों से अपने पाल्यों को शिक्षित बनाने की अपील की।
मंगलवार को पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में प्रवेशोत्सव अभियान चलाया गया। विद्यालय के गणित प्रवक्ता व एनएसएस के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने ग्राम धरासू, मैंणा और मिलखेरा में प्रवेशोत्सव तथा स्कूल चलो रैली निकाली। शिक्षक पुष्कर सिंह नेगी ने नवीन प्रवेश छात्र-छात्राओं के तहत घर जाकर उनके अभिभावकों से संवाद करके बच्चों को विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा नया शैक्षिक सत्र 2022-23 पहली अप्रैल से प्रारम्भ कर दिया गया है। एक अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रवेश पखवाड़ा के तहत विद्यालय के सेवित गांवों में प्रवेशोत्सव तथा स्कूल चलो अभियान चलाकर प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हित करके उनका नामांकन किया जा रहा है। स्कूल चलो रैली तथा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मोहित, मयंक रमोला, अमित, कृषपाल, पियूष सिंह, रोहित, सौरभ, गौरी नेगी, साक्षी चौहान, मीनाक्षी, प्रिया आदि मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय में नवीं कक्षा में पांच व छठवीं कक्षा में आठ बच्चों ने अपना नामांकन करवाया।