मांगों को लेकर जारी रहा सस्ता गल्ला विक्रेताओं का धरना

Spread the love

नई टिहरी। सरकारी सस्ते गल्ला विक्रेताओं का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सस्ता गल्ला गोदाम के बाहर 11 वें दिन धरना जारी रहा। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई न होने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुये जल्द मांगों के निराकरण की मांग की।
सोमवार को नई टिहरी क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सस्ता गल्ला गोदाम के बाहर धरना दिया। संगठन अध्यक्ष दिनेश डोभाल ने कहा कि सस्ता गला विक्रेता बीते 11 दिनों से मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है, जिससे गल्ला विक्रेताओं में रोष बना है। उन्होंने सरकार से गल्ला विक्रेताओं का मानदेय तय करने, गोदामों से तोलकर राशन वितरित करने, केंद्र सरकार की भांति प्रदेश सरकार गल्ला विक्रेताओं को एक समान लाभांश दिये जाने, नेट रिचार्ज हेतु धनराशि दिये जाने की मांग की है। कहा जब तक उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं होती है तब उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में चंद्रकाला जखमोला, उत्तम सिंह नेगी, मंगल सिंह पुंडीर, मनवीर पंवार, सुमेर भंडारी, पंचम चौहान, मोहनलाल बैलवाल, पदम पंवार, हिमान्द रतूड़ी, मुकेश, चन्द्रमोहन, भाष्कर, पंचम , मनमोहन सिंह, विमला भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *