तकनीकी क्षेत्र के नये अनुसंधान बताए

Spread the love

अल्मोड़ा। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान बीटीकेआईटी में आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार में देश के नामचीन संस्थानों के विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग एवं तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नित नये अनुसंधानों के बारे में विस्तार से चर्चा की। वेबीनार में देश-विदेश के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
फैकल्टी डवलमेंट प्रोग्राम एफडीपी के तहत आयोजित कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर डा़ सचिन गौढ़ ने बताया कि वेबीनार में एनआईटी कुरूक्षेत्र के राजेन्द्र कुमार, हमीरपुर के अभिजीत भट्टाचार्य, दिल्ली एनआईटी के सचिन सिंह, आईआईआाईटी कोटा के बंसत अग्रवाल, ओपी ऋर्षि, थापर विश्वविद्यालय के शरद सक्सेना, सीमेंस लिमिटेड के मोहित वत्स आदि ने विभिन्न तकनीकी विषयों पर विचार रखे। संस्थान के निदेशक प्रो़ वीएम मिश्रा ने कहा कि सात दिवसीय एफडीपी प्रोग्राम मशीन लर्निग तकनीक का उपयोग, कम्यूटर विजन, सिग्नल और इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में और वायरलैस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे शोधकर्ताओं और इंजीनियरों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। यहां पर संस्थान के प्रोफेसर अजीत सिंह, प्रो़ अनिरूद्ध गुप्ता, प्रो़ सतेन्द्र सिंह, प्रो़ ज्योति सक्सेना, प्रो़ लता बिष्ट, डा़ कपिल चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *