लंबी कूद में तकशिला और जतिन ने जीता स्वर्ण
उत्तरकाशी(आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया। इस दौरान रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रम और विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो़ आनंद उनियाल मौजूद रहे। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संयुक्त निदेशक आनंद उनियाल ने कहा खेल ही हम सभी में सहयोग की भावना का संचार करते हैं। हम सभी को जीवन में हार-जीत से ऊपर उठकर आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। समापन पर हुघ् आउटडोर खेलों लंबी कूद बालिका वर्ग में तक्षशिला ने स्वर्ण पदक, रूपा ने रजत तथा रेखा ने कांस्य पदक जीता। वहीं बालक वर्ग में जतिन शाह ने स्वर्ण, केशव भट्ट ने रजत, तथा आकाश ने कांस्य पदक जीता। भाला देंक बालिका वर्ग में आयुषी ने स्वर्ण, बिंदु पंवार ने रजत तथा आस्था भंडारी ने कांस्य पदक जीता। समापन समारोह में हुए मार्चपास्ट में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो़ प्रभात द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्रो़ प्रमोद कुमार, क्रीड़ा प्रभारी ड़ विनीत कुमार, यतीश वशिष्ठ, ड़ प्रमोद नेहरा, ड़ रजनी लसियाल, ड़ ष्ण डबराल, ड़ बृजेश चौहान, ड़ खुशपाल प्रेमी, ड़ आराधना सिंह, ड़ अशोक कुमार अग्रवाल, ड़क कुलदीप, ड़ मोनिका, ड़ आलोक आदि थे।