बाल गढ़कवि काव्य गोष्ठी में दिखी प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकभाषा एंकाश द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस सप्ताह के तहत प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैडुल में बाल गढ़कवि काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पैडुल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैडुल की छात्रा आकृति ने गढवाली कविता में सरस्वती वंदना तेरा मंदिर मा दयू बलयूं मेरा बि मन उज्यालु दे सरसुति हे भगवति बाला ज्ञान ग्वालु दे की प्रस्तुति दी। राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल के छात्र अनुराग नेगी ने देवेन्द्र उनियाल की कविता कन होंदि ब्वे, नौना पर जब चोट लग्द नौना दगड़ रोंदि ब्वे, खैरि का दिनो मा नौनौ सण पल्द ब्वे, घाम मा जांदी तीसी रांदि ब्वे, तीड़ी जांदि घाम न पानी बणगे ल्वे की प्रस्तुति दी।