काबुल ,अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। सीमा क्षेत्र पर बढ़ती झड़पों और गोलीबारी को लेकर तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। तालिबान ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने अपनी उकसाने वाली हरकतें बंद नहीं कीं, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार की जा रही गोलाबारी और सीमा उल्लंघन से दोनों देशों के बीच शांति की कोशिशों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की हरकतों से शांति कायम नहीं रह सकती। अफगानिस्तान अपने नागरिकों और सीमा की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।
जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा (ड्यूरंड लाइन) पर कई बार गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं, जिनमें दोनों ओर से नागरिकों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया है कि सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही हैं, वहीं तालिबान ने इसे झूठा आरोप बताते हुए पाकिस्तान की सेना को ही जिम्मेदार ठहराया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पुराना सीमा विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। यह वही इलाका है जहां पिछले कई वर्षों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (ञ्जञ्जक्क) की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिनसे पाकिस्तान को सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस विवाद पर चिंता जताई जा रही है। कई देशों ने दोनों पड़ोसी देशों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की अपील की है।
तालिबान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने हाल ही में अवैध अफगान नागरिकों को देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आ गई है।
00