बालिका दिवस पर पर किया टॉक शो का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले के सभी ब्लाकों में वर्तमान समय में बालिकाओं की भागीदारी थीम पर रैली, गोष्ठियों व टॉक शो का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉक्टर पारुल गोयल ने छात्राओं को वर्तमान समय में लड़कियों की भागीदारी पर बोलते हुए शिक्षा व समाज में फैल रही कन्या भ्रूण हत्या पर जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर खिर्सू में टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं व ट्विटर इंचार्ज द्वारा प्रतिभाग किया गया। टॉक शो में एएनम ट्रेनिंग सेंटर की बालिकाओं द्वारा कविता, भाषण प्ले व ड्राइंग कंपटीशन के माध्यम से उक्त विषय में अपने-अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्रों को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ट्विटर इंचार्ज सोनी पतवाल, रेखा नेगी, शिप्रा गुसांई, ममता बमरला, जिला समन्वयक आशीष रावत आदि शामिल रहे।