पिथौरागढ़। सीमांत के नाचनी तल्ला भैंसकोट से लापता एक व्यक्ति को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 14जनवरी को ललित सिंह दसौनी घर से एकाएक लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कहीं सुराग नहीं लग तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस ने लापता की खोजबीन की। बीते दिनों पुलिस को अल्मोड़ा पनुवानौला के पास स्थित कलमट में एक व्यक्ति के रहने की सूचना मिली। छानबीन की तो संबंधित की पहचान ललित के तौर पर हुई। शनिवार को पुलिस ने संबंधित को परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार लापता व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। इधर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।