तल्लादेश के 25 युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
चम्पावत। विस चुनाव नजदीक आते ही चम्पावत जिले में राजनैतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। तल्लादेश के 25 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में युवाओं ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारों को गुमराह करने का आरोप लगाया। कहा कि युवाओं की अनदेखी भाजपा सरकार को भारी पड़ेगी। रविवार को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने मंच, दुबड़जैनल, तरकुली, कारी गांव का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को चार साल का समय बीतने को है, लेकिन अभी तक विकास कार्यों के नाम पर तल्लादेश में कुछ नहीं हुआ। तल्लादेश की समस्या जस की तस खड़ी हैं। चेताया कि 2022 चुनाव में तल्लादेश के लोग भाजपा को करारा जवाब देंगे। कार्यक्रम में मुकेश, अशोक, नंदन, मान, मुकेश, गुड्डू, लक्ष्मण, कृष्णा, रविंद्र, प्रकाश, नारायण, पूरन आदि ने भाजपा सरकार पर युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली। मौके पर विपिन जोशी, दान सिंह बोहरा, विनोद बडेला आदि मौजूद रहे।