तमन्ना भाटिया ने की नेपोटिज्म पर खुलकर बात, खुद को बताया ‘फैन मेड’

Spread the love

मुंबई। जी सिने अवॉर्ड्स 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने नेपोटिज्म पर चल रही बहस पर खुलकर बात की। ‘बाहरी’ और ‘नेपो किड्स’ के बीच अभिनेत्री ने खुद को ‘फैन मेड’ बताया।इंडस्ट्री में अपने सफर पर प्रकाश डालते हुए तमन्ना ने लोगों को उनकी पृष्ठभूमि के आधार पर दिए जाने वाले लेबल पर सवाल उठाया और कहा, वे मेरे जैसे लोगों को क्या कहते हैं? उन्होंने बताया कि फिल्मी बैकग्राउंड वालों को नेपो किड्स कहा जाता है और गैर-फिल्मी लोगों को अक्सर बाहरी कहा जाता है। जबकि उनके जैसे कलाकारों को फैन-मेड कहा जाता है।
मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा, वे मेरे जैसे लोगों को क्या कहते हैं? फिल्मी बैकग्राउंड वाले लोगों को नेपो किड्स कहा जाता है और बाहर से आने वालों को बाहरी कहा जाता है। तो, वे मेरे जैसे लोगों को क्या कहते हैं? मुझे लगता है, वे हमें ‘फैन-मेड’ कहते हैं।
जी सिने अवॉर्ड्स के बारे में तमन्ना ने कहा, यह साल की शुरुआत है, लेकिन यह पहले से ही रचनात्मक रूप से रोमांचक रहा है। कुछ अलग हटकर किरदार निभाना, रूढिय़ों को तोडऩा इनके साथ साथ की शुरुआत शानदार रही। इन सबके बीच, मेरे प्रशंसकों का प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है। जी सिने अवॉर्ड्स में कलाकारों और उनके प्रशंसकों के बीच इस बंधन का जश्न मनाता है।
23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक आर्यन, तमन्ना, जैकलीन फर्नांडीज और वाणी कपूर जैसी हस्तियां शामिल हुईं।
कार्तिक आर्यन ने बताया, यह साल मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने के बारे में रहा है – चाहे वह बायोपिक हो या हॉरर और कॉमेडी जैसी शैलियों की खोज हो। मैं जो भी भूमिका निभाता हूं, वह मेरे दर्शकों और प्रशंसकों से जुडऩे का एक मौका है और उनका प्यार मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। जी सिने अवॉर्ड्स की फैनटरटेनमेंट थीम खास है, क्योंकि यह इस कनेक्शन का जश्न मनाती है, जहां प्रशंसक सिर्फ सिनेमा नहीं देखते, बल्कि हमारे साथ इसे जीते हैं। मैं यहां आकर और इस खूबसूरत बंधन का जश्न मनाकर उत्साहित हूं।
वाणी कपूर ने कहा, मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। आने वाले साल में रोमांच से भरपूर इस साल में मैं अपने दर्शकों को कुछ खास देने के लिए उत्सुक हूं।
23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 का भव्य और सितारों से भरा आयोजन 17 मई को मुंबई में होगा। इस शानदार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा और जल्द ही इसका प्रीमियर जी सिनेमा, जी टीवी और जी5 पर होगा।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *