तमन्ना भाटिया का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, 30 करोड़ के करीब पहुंची अरनमनई 4
तमिल फिल्म अरनमनई 4 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ये फिल्म फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही है. अरनमनई 4 को रिलीज हुए अभी 6 दिन ही हुए हैं और फिल्म कलेक्शन के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ के करीब पहुंच गई है.सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अरनमनई 4 ने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपए की दमदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म की कमाई बढ़ी और इसने 6.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया और तीसरे दिन 7.85 करोड़ रुपए छापे. चौथे दिन अरनमनई 4 ने 3.65 करोड़ रुपए कमाए और पांचवें दिन 3.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.अरनमनई 4 ने छठे दिन भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 29.20 करोड़ रुपए हो गया है. अपने 6 दिनों के कारोबार के साथ अरनमनई 4 अब अपना बजट निकालने के बहुत करीब पहुंच गई है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना भाटिया की फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.अरनमनई 4 में तमन्ना भाटिया के साथ राशी खन्ना भी लीड रोल में हैं. तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म में राशि खन्ना भी अहम रोल में हैं. तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास तेलुगु फिल्म ओडेला 2 है जिसमें वे शिवशक्ति के रोल में नजर आएंगी. तमन्ना निखिल आडवाणी की डायरेक्टोरियल फिल्म वेदा में भी दिखाई देंगी.इसके अलावा तमन्ना भाटिया के पास दो वेब सीरीज भी पाइपलाइन में है. वे डेयरिंग पार्टनर्स और नीरज पांडे की एक अनटाइटल्ड ओटीटी फिल्म में दिखाई देंगी.