तंबाकू दिवस पर किया जागरूक
संवाददाता, नैनीताल। तंबाकू दिवस पर रविवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने टीआरसी क्वारंटाइन सेंटर में कर्मचारियों को जागरूक किया। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी व वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने तंबाकू के दुष्पभावों की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. अनिरूद्ध गंगोला, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, भावना रावत, तरेंद्र आदि रहे। इधर मुक्तेश्वर के सूपी स्थित सामुदायिक रेडियो कुमाऊंवाणी में विश्व तंबाकू निषेद दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बताया गया कि वैश्वविक महामारी में तंबाकू और अधिक खतरा साबित हो सकता है। इस दौरान रेडियो लाइव प्रोग्राम में कई ग्रामीणों को रेडियो से जोड़ा गया। धूम्रपान व नशे से बचने की सलाह दी गई। इस मौके पर रेडियो मैनेजर मोहन कार्की, नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह रैक्वाल, माया आदि मौजूद रहे।