तमिल फिल्म बैड गर्ल को कई इंटरनेशनल फिल्म्स में सराहा गया है। साथ ही अपनी कहानी के कारण यह शुरुआत से विवादों में घिरी रही। अब हिंदी दर्शक भी इस फिल्म को जल्द देख पाएंगे। मेकर्स ने फिल्म की हिंदी रिलीज डेट शेयर की है।
अनुराग कश्यप और वेत्री मारन प्रोड्यूस तमिल फिल्म बैड गर्ल हिंदी में 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। तमाम आलोचानाओं के बाद भी फिल्म बैड गर्ल सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है, इसे यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म को वर्षा भरत ने निर्देशन किया है।
जब तमिल फिल्म बैड गर्ल का टीजर कुछ महीने पहले रिलीज हुआ तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने को कहा गया। यह आदेश मद्रास हाईकोर्ट ने दिया। दरअसल, फिल्म के टीजर में बच्चों, टीनएजर्स से जुड़े कुछ ऐसे आपत्तिजनक चित्रण थे, जिन पर मद्रास हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई। ऐसे में कोर्ट ने मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफार्मेंशन टेक्नोलाजी को फिल्म बैड गर्ल का टीजर यूट्यूब से हटाने का आदेश दिया था। इस फिल्म की निर्देशक वर्षा भारत तब फिल्म को सपोर्ट किया था।
निर्देशक वर्षा भारत की फिल्म बैड गर्ल को काफी क्रिटिसाइज किया गया है। इसमें एक स्कूली लड़की के रिलेशनशिप को एक्सप्लोर करने की कहानी दिखाई गई। फिल्म को 2025 के राटरडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी मिला है।