नई दिल्ली, एजेन्सी। मई की भीषण गर्मी में तमतमाए सूरज का तप पूरे भारत को झुलसा रहा है। पंजाब, उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में पारा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। आज राजस्थान के चुरू में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 10 वर्षों में मई के माह में चुरू में मापा गया ये दूसरा अधिकतम तापमान है। इससे पूर्व वर्ष 2016 में 19 मई को 50.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन तक राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण लू चलने का अनुमान है। वहीं तटीय आंध्र प्रदेश समेत यनम और तेलंगाना में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी के कारण लू चलने की संभावना है और मराठवाड़ा और रायलसीमा में अगले 2 दिन भीषण गर्मी रहने का अनुमान है। राजस्थान के बीकानेर, चूरू, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं,सवाई माधोपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर में रविवार को मौसम विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश भी इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा गर्म बांदा रहा। जहाँ तापमान 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अन्य जिलों की बात करें तो प्रयागराज में 47.6, झांसी 47 डिग्री, आगरा 46.7 डिग्री, वाराणसी 46 डिग्री, उरई 46.5 डिग्री, कानपुर 45.6 डिग्री, सुल्तानपुर 45.4 डिग्री और चुर्क में 45 डिग्री दर्ज किया गया।