टनकपुर, बनबसा और लोहाघाट में दस कोरोना पॉजिटिव मिले
चम्पावत। टनकपुर बनबसा में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार देर रात आई रिपोर्ट में टनकपुर बनबसा के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इधर, लोहाघाट में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी आइसोलेट कर दिया गया है। टनकपुर के सीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार बनबसा और टनकपुर में चार-चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनकी उम 40,57, 42, 24, 28, 53, 32, 25 वर्ष है। चिकित्सकों के मुताबिक इनमें से अधिकतर लोग बाहर से आए हुए हैं। इन सभी की सेंपलिंग बनबसा के जगबुड़ा पुल पर शनिवार को की गई थी। सीएमएस ने बताया कि सभी लोगों को टनकपुर स्थित टीआरसी और बनबसा के निजी होटलों में आइसोलेट कर दिया गया है। लोहाघाट में बीते 28 अगस्त को एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसके अन्य दो साथियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि बिशुंग के एक युवक में बीते 28 अगस्त को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसमें संपर्क में आने वाले सभी लोगों के कोरोना सेंपल लिए गए थे। आरटीपीसीआर सेंपल लेने के बाद पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले दो युवकों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।