टनकपुर के पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि
चम्पावत। टनकपुर में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में टनकपुर के पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है। सीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय युवक, गैड़ाखाली निवासी 29 वर्षीय, बोरागोठ निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, वार्ड-6 निवासी 50 वर्षीय महिला समेत एक 50 वर्षीय अधेड़ में कोरोना के लक्षण मिले हैं। सभी लोगों को टीआरसी और निजी होटलों में आइसोलेट किया गया है। जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक संक्रमित व्यक्ति कोतवाली मैस में पूर्व में खाना बनाता था। वह कुछ दिन पूर्व ही देहरादून से आया था। हालांकि वह आने के बाद से मैस में खाना नहीं बना रहा था।