टनकपुर में आधा किलो चरस के साथ 2 गिरफ्तार
चम्पावत। टनकपुर कोतवाली पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस शुक्रवार रात किरोड़ा नाले के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को बाइक से आ रहे दो संदिग्ध लोगों पर शक हुआ। पुलिस ने बाइक संख्या यूपी25 एए3889 को रोककर छानबीन की तो सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी नवाबगंज यूपी के पास से 300 सौ ग्राम और मनोज कुमार गंगवार पुत्र विशंभर दयाल निवासी नवाबगंज यूपी के पास से 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के के वाहन को भी सीज कर दिया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ में पुलिस आरोपियों ने बताया कि वह चरस चम्पावत के ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर बरेली को ले जा रहे थे।