तनाव से मुक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने शिविर का आयोजन किया
अल्मोड़ा। कोरोना काल में तनाव ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविरों का आयोजन किया गया। बुधवार को तनाव ग्रस्त लोगों को तनाव से मुक्ति के लिए हवालबाग ब्लॉक में शिविर आयोजित किया गया। इसमें तनाव और मानिसक रोग से ग्रस्त रोगियों को चिकित्सक व काउंसलरों ने उचित सलाह दी। यहां 22 लोगों की कांउसलिंग की गई। दरअसल कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लौटे प्रवासियों समेत जिले भर में कामकाज प्रभावित होने से आत्महत्या के प्रयास के मामले बढ़े हैं। वहीं लॉकडाउन में घरेलू कलह के तमाम मामले और तनाव की स्थिति में भी इजाफा हुआ है। कामकाज छिन जाने से कई लोग अवसाद में हैं। तनाव से ही लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाने को भी मजबूर हो रहे हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तनावग्रस्त और मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के लिए एनएचएम के माध्यम से काउंसलिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोगों की काउंसलिंग कर तनाव कम करने के लिए उचित सलाह दी जा रही है। बुधवार को हवालबाग ब्लॉक में शिविर आयोजित किया गया। इसमें डाक्टर और काउंसलरों ने लोगों को उचित सलाह दी। यहां डा़ अखिलेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचम दीपक भट्ट, भरत कुमार, सौरभ जोशी, दिवान बिष्ट, सुचिता भट्ट, कृष्णा बिष्ट, राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।