उक्रांद मुख्यमंत्री आवास तक निकालेगा तांडव रैली
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल भू-कानून, मूल निवास समेत विभिन्न मांगों को लेकर 24 अक्तूबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास तक तांडव रैली निकालेगा। मंगलवार को दून में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में इस बाबत एक बैठक की गई। पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उक्रांद और राज्य की जनता मूल निवास, भू कानून मांग रही है। लेकिन सरकार ने आज तक लोगों को मांगों को गंभीरता से नहीं लिया है। राज्य सरकारों को अब हमारे अधिकारों को गंभीरता से लेना होगा। यदि हमारे अधिकारों पर अब भी डाका पड़ता रहा तो उत्तराखंड क्रांति दल सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगा। दल राज्य मूल निवास, भू-कानून लागू करने के लिए राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उक्रांद को विधानसभा में भेजने का मन बना चुकी है। पंवार ने बताया कि जिसमें 24 अक्टूबर को होने वाली तांडव रैली के लिए 26 सितंबर को केंद्रीय कार्यालय में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। जिसमें रणजीति तैयार की जाएगी। मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरण रावत कश्यप, बहादुर सिंह रावत, प्रमिला रावत, राजेश्वरी रावत, राजेंद्र सिंह बेस्ट, विजेंद्र सिंह रावत, दीपक रावत, डीडी पंत आदि मौजूद थे।