टंगरोली गांव के ग्रामीण पेयजल किल्लत से परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक के कारगिल शहीद धर्म सिंह के गांव टंगरोली में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एडीएम से मुलाकात कर पेयजल की समस्या हल करने की मांग की है। एडीएम ने जल निगम व जल संस्थान विभाग को गांव का संयुक्त निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या हल करने के निर्देश दिए है।
एडीएम से मुलाकात करते हुए ग्रामीण धमेंद्र सिंह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि गांव में पेयजल किल्लत होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों को पेयजल किल्लत के लिए कई किमी. दूर जाकर पेयजल ढोना पड़ रहा है। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। एडीएम डा. एसके बरनवाल ने जल निगम व जल संस्थान विभाग को गांव का संयुक्त निरीक्षण करते हुए पेयजल की समस्या हल करने के निर्देश दिए। वहीं, कल्जीखाल ब्लाक के ही थनुल ग्राम सभा के अमटोली गांव में भी पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान है। ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिस स्रोत से ग्रामीणों को पानी मुहैया होता था, वह काफी कम हो गया है। जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि पेयजल किल्लत की समस्या को देखते हुए दूर के स्रोत से किसी तरह पाइप के माध्यम से पानी एकत्रित किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को सुबह और सायं को निर्धारित अवधि में पानी मुहैया हो पा रहा है। ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन से गांव में पानी की समस्या को देखते हुए किसी पेयजल योजना से जोड़ने की मांग की है।