जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गणतंत्र दिवस पर एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान एकल नृत्य में तनिषा व योगाभ्यास प्रतियोगिता में याशवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधन निदेशक प्रकाश चंद्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिंधु कोठारी ने ध्वजारोण किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने देशक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीतों पर दी गई नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित अन्य नारे लगए। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। कहा कि हमें अपने देश की सेवा व सुरक्षा के लिए आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। इस दौरान एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवी रोड में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। एकल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा छ: की छात्रा तनिषा व योगाभ्यास में कक्षा चार की छात्रा याशवी रावत ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। छात्रा अक्षशा, आस्था बड़थ्वाल, अंश ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया। आराध्या ध्यानी की ओर से प्रस्तुत परंपरिक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा छ: के सोमेश बड़थ्वाल व अंग्रेजी भाषण में कक्षा चार के अक्षित ने अव्वल स्थन प्राप्त किया। इस मौके पर विपिन जदली, सुनीता नैथानी आदि मौजूद रहे।