पोस्टर प्रतियोगिता में तनुजा, रिशिता, तानिया अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तनुजा रावत ने प्रथम, रिशिता ने द्वितीय, तानिया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ओजोन दिवस पर ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एनएसएस के जिला समन्वयक परितोष रावत ने स्वयं सेवियों को पर्यावरण असंतुलन, ग्लोवल वार्मिंग और ओजोन परत के क्षय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सूर्य की पराबैंगनी किरणों को रोकने वाली ओजोन परत पर खतरा मंडरा रहा है। मानव भौतिक सुख-सुविधा के चक्कर में जीवन की रक्षा करने वाली ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रहा है। यदि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले भौतिक संसाधनों का मोह नहीं छोड़ा गया तो भयंकर दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह ने कहा कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखें। पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर वायुमण्डलीय प्रदूषण कम करने में योगदान दें। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर, बुद्धा पार्क, निकटवर्ती मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाकर झाड़ियों का उन्नमूलन किया। साथ ही पॉलीथिन का एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। इसके अलावा विद्यालय परिसर में पौधों का रोपण किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अरूण परिदिंयाल, मनीष मधवाल व आशीष रावत ने निभाई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह, मनीष मधवाल, राहुल शर्मा, भास्करानंद आदि उपस्थित रहे।