यूपी में फंसे टैंकर, हरिद्वार में सूखे बीपीसीएल के पेट्रोल पंप
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के लिए आगामी 19 अगस्त तक यूपी में भारी वाहनों की नो एंट्री है। जिसकी वजह से नजीबाबाद डिपो से हरिद्वार आने वाले भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल और डीजल के टैंकर रास्ते में फंस गए। गुरुवार को समय से टैंकर हरिद्वार नहीं पहुंचे। इस कारण हरिद्वार में भारत पेट्रोलियम के पांच पेट्रोल पंप सूख गए। ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिला। हालाकि आईओसी, एचपी, आयशर और अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर लोगों के लिए तेल उपलब्ध रहा। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल नहीं मिलने से परेशान रहे। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यूपी में 19 अगस्त तक भारी वाहनों का संचालन बंद है। पेट्रोल और डीजल के टैंकर नहीं पहुंचने से लोगों को अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप से तेल लेना पड़ा। हरिद्वार बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप पर सुबह के समय लोगों की भारी भीड़ लग गई। क्षेत्र में एक ही पेट्रोल पंप होने के कारण अधिकांश लोग यही पर तेल डलवाते है। लेकिन गुरुवार को लोगों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलने से बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों ने रानीपुर मोड़ पहुंचकर वाहनों में तेल भरवाया। साथ ही ज्वालापुर स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर सुबह 10 बजे तक लोगों को पेट्रोल और डीजल मिला। 10 बजे के बाद पंप सूख गया। क्षेत्र में तीन अन्य पेट्रोल पंप मौजूद होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी। वहीं कनखल स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप पर सुबह के समय लोगों को तेल नहीं मिला। क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों को रानीपुर मोड़ और जगजीतपुर जाना पड़ा। सुबह के समय पेट्रोल पंप की हड़ताल आदि अफवाहों का भी बाजार गर्म रहा।