जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीजेएमसी विभागीय परिषद का गठन का गठन किया गया। जिसमें तनुजा केष्टवाल को अध्यक्ष व मानसी गौड़ को सचिव चुना गया। अन्य पदों पर नितिन देवरानी को उपाध्यक्ष, अंशिका बुडाकोटी को सहसचिव, मोनार्क मैंदोला को कोषाध्यक्ष चुना गया।
विभाग प्रभारी प्रो. प्रीति रानी ने कहा कि विभागीय परिषद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। यह परिषद विद्यार्थियों को नेतृत्व, टीम वर्क और संगठनात्मक कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। चक्रधर कंडवाल ने कहा कि इस मंच के माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल अपनी शैक्षणिक दक्षता को बढ़ाएंगे, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व, संवाद कौशल और आत्मविश्वास जैसी मानवीय गुणों को भी विकसित करेंगे। अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि परिषद की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थी समाचार लेखन, रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, आयोजन प्रबंधन और जनसंपर्क जैसे व्यावहारिक पहलुओं का अनुभव प्राप्त करेंगे, जो भविष्य में मीडिया क्षेत्र में उनके करियर को दिशा प्रदान करेगा।