जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डीएवी पब्लिक स्कूल में राखी पर्व से एक दिन पूर्व विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान राखी निर्माण प्रतियोगिता में तनवी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता में अलीना प्रवीन व खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बलभद्रपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही गायत्री मंच के साथ ही हरिश्चंद्र शस्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। इस दौरान विद्यालय में यज्ञ भी किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की राखियों का भी निर्माण किया। मेहंदी प्रतियोगिता में अलीना प्रवीन व खुशी प्रथम, सृष्टि द्वितीय व प्रिया और खुशी तृतीय रही। राखी निर्माण में तनवी रावत, रीदिमा रावत, मृणालिनी शर्मा प्रथम, द्वितीय एवंत तृतीय रहे। सदनवार मेहंदी कला प्रतियोगिता में हिमलायन सदन, शिवालिक सदन, अरावली सदन प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। जबकि, राखी निर्माण में शिवालिक सदन, नीलगिरी सदन, अरावली सदन प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहा।