तरंग गुसाईं व साहिल रावत का हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी के फुटबाल खिलाडी तरंग गुसाईं व साहिल रावत का महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों की सफलता पर अकादमी व उनके स्वजनों ने खुशी व्यक्त की है।
शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी की ओर से क्षेत्र के युवाओं को फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जाता है। खेल अकादमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने बताया कि साहिल व तरंग ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए शारीरिक परीक्षाएं पास की थी। दोनों खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल के बाद खेल स्पोट्र्स कालेज देहरादून के लिए चयन हुआ है। फुटबाल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह रावत व फिजिकल ट्रेनर तालिब खान खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दे रहे थे। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने अपने शहर का नाम रोशन किया है। स्पोट्र्स कालेज से जुड़ने के बाद उन्हें बड़े मंच पर खेलने का मौका मिलेगा।