लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें छात्र : हरक
जीजीआईसी कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में बोले क्षेत्रीय विधायक डॉ.हरक सिंह रावत
क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
क्षेत्रीय विधायक व काबीना मंत्री ने डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए। बेहतर शिक्षा से ही हम देश को विकास की ओर बढ़ा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी वितरित किए।
शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम का काबीना मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है। यहां इंटरनेट व मशीनों का बेहतर ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे में सरकार सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी डिजिटल की ओर आगे बढ़ रही है। कहा कि पौड़ी जिले में चौदह करोड़ से अधिक की धनराशि के टैबलेट हाईस्कूल, इंटर व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बांटे जा रहे हैं। कहा कि कई विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर टैबलेट के नाम पर घोटाले का भी आरोप लगाया। लेकिन, भाजपा सरकार ने टैबलेट खरीदने के लिए सीधे प्रधानाचार्य के खाते से छात्र-छात्राओं के स्वजनों को 12 हजार रुपये उपलब्ध करवाए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल, राइंका कोटद्वार के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, राइंका सुखरो के प्रधानाचार्य रवींद्र रावत, राबाइंका घमंडपुर की प्रधानाचार्य सुषमा दास, पूर्व पालिकाध्यक्ष रश्मि राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला, मुन्नालाल मिश्रा , विजय लखेड़ा आदि मौजूद रहे।