पांच साल में सेब का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य
देहरादून। षि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उद्यान विभाग को पांच साल में सेब का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने छोटे किसानों को ही सब्सिडी का लाभ देने की बात कही। रेंजर्स ग्राउंड में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सेब महोत्सव में में मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी जाने वाली राज सहायता निचने स्तर के किसानों तक नहीं पहुंच रही है। ऐसे में राज्य सरकार आयकर जमा करने वाले किसानों को 10 लाख तक की योजनाओं में राज सहायता का लाभ नहीं देगी। उन्होंने उद्यान विभाग के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र भी दिए। बागवानों को भी सम्मानित किया गया। उत्तराखंड सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष डीपी उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड के सेब को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए। बागवानों को नुकसान न हो, इसके लिए न्यूनतम मूल्य जरूर निर्धारित किया जाए। विपिन पैन्युली ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा के कई गांव ऐसे हैं, जहां तोते सेब को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में बाज के रूप में कुछ ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि नुकसान को कम किया जा सके। चकराता निवासी चतर सिंह ने कहा कि पानी की स्टोरेज के लिए सामुदायिक टैंकों की लंबाई और चौड़ाई कम की जानी चाहिए। कई बागवानों ने अहम सुझाव आए। उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि जो भी सुझाव आए हैं। वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखे जाएंगे। इस दौरान अपर सचिव षि एवं षक कल्याण ड़ रामबिलास यादव, ड़ अजय कुमार कर्नाटक,संजय श्रीवास्तव, ड़ बीएस नेगी, ड. जगदीश चन्द्र कैम, ड़ रतन कुमार, आलोक श्रीवास्तव, ड़ बृजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।