गढ़वाल क्षेत्र में 75000 फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य
चमोली। आजादी के अमृत महोत्सव एवं 50 वें पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था के कल्पतरुह नामक राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत माननीय लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के द्वारा की गई थी जिसका लक्ष्य पूरे भारतवर्ष में 40 लाख पौधे लगाने का है। जानकारी देते हुए बीके मेहर चंद डायरेक्टर गढ़वाल जोन ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत गढ़वाल क्षेत्र में 75000 फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 35000 पौधे लगाए गए है जिसमें की चिपको आंदोलन की 50 वी वर्षगांठ शुरू होने की याद्गार में 25000 पौधे अकेले चमोली जिले के 200 से अधिक गांव में ब्रह्माकुमारीज के जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर गैरसेंण सेवा केंद्रों के राज योगी भाई बहनों द्वारा लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त इस महा अभियान को सफल बनाने एवं वृक्षों की मनिटरिंग के लिए विशेष एप का डिजाइन किया गया है, जिसके द्वारा व्यक्तियों के आध्यात्मिक मूल्यों को पोषित करने का काम किया जा रहा है। जिससे वे प्रेरणा पाकर लगाए गए वृक्ष की अपने पुत्र की तरह देखभाल कर रहें हैं। 25000 पौधे लगाए जाने पर उन्होंने राकेश गैरोला जी संस्थापक सुबोध विद्या मंदिर जी का विशेष आभार प्रकट किया जिनके द्वारा आम, नींबू अमरूद जैसे 9 प्रकार के फलदार पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस वृक्षारोपण अभियान में बीके नीलम राकेश गैरोला जी राजेंद्र रावत , शंभू प्रसाद, पूनम कंडारी, राधा बिष्ट, माधुरी पवार, नर्मदा चौहान, महेश्वरी रावत, बिना बहन आदि ने अपना सहयोग दिया।