टास्क फोर्स की बैठक 30 को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 के लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों की परियोजनाओं के साक्षात्कार के माध्यम से चयन हेतु जिला कार्यदल (टास्क फोर्स) कमेटी की बैठक आगामी 30 जून को विकास भवन सभागार में आयोजित की जायेगी। महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार गढ़वाल मृत्युंजय सिंह ने जिला कार्यदल (टास्क फोर्स) कमेटी के सभी सदस्यों से निश्चित तिथि को ससमय बैठक में उपस्थित होने को कहा है।