छात्राओं को पुलिस भर्ती के सिखाए गुर
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस की ओर से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी की छात्राओं को पुलिस भर्ती के गुर सिखाए गए। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं से पढ़ाई के फिजिकल पर भी ध्यान देने की अपील की। कहा कि हमें अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए।
गुरुवार को कैरियर काउंसिंग कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्वेता जिरवाण ने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ अपने भविष्य की भी तैयारियां करनी चाहिए। सरकार की ओर से सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए समय-समय पर नियुक्ति निकाली जाती है। छात्राओं को अपनी योग्यता के अनुसार प्रत्येक पद के लिए आवेदन करना चाहिए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला व सब इंस्पेक्टर दीपा मल्ल ने छात्राओं को पुलिस में भर्ती से पहले की जानी वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कहा कि पुलिस में सब इंस्पेक्टर रैंक में भर्ती होने के लिए बच्चों को ग्रेजुऐशन करने की जरूरत होती है। जबकि, कांस्टेबल के लिए इंटरमीडिएट होना जरूरी है। पुलिस की भर्ती के लिए बच्चों को सामान्य ज्ञान के अलावा अपने शारीरिक क्षमताओं पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कहा कि पुलिस में नौकरी के साथ ही आमजन की सेवा करने का भी मौका मिलता है। इस दौरान पुलिस ने छात्राओं को यातायात के प्रति भी जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के पीटीए संघ के अध्यक्ष चंद्रेश लखेड़ा, सतीश मलासी, निधि रावत, ममता भंडारी, अंजली डिमरी, निर्मला गुंसाई, भावना नेगी, उमा अरोड़ा आदि मौजूद रहे।