विद्यार्थियों को सिखाए अभिनय व कला के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व बीएड विभाग की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छ: दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें बीएड के विद्यार्थियों को अभिनय व कला के गुर सिखाए गए।
आयोजित कार्यशाला में प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को जीवन में अवश्य सफलता मिलती है। कार्यशाला में बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों को व्यावसायिक उन्नयन, सृजनात्मक क्षमता विकास करने, व्यक्तित्व निर्माण, समग्र एवं समरूप विकास करने हेतु ईपीसी गतिविधि के अंतर्गत संपादित की गई। जिसमें ’मूर्ति एवं मूर्तिकार’ आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को अभिनय व कला के गुर भी सिखाए गए। कार्यशाला के दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संसाधकों द्वारा प्रतिभागियों को मुंशी प्रेमचन्द द्वारा रचित ’पंचपरमेश्वर’ व ठाकुर का कुंआ, विद्यासागर नौटियाल द्वारा रचित ’’सोना’’ एवं पर्यावरण संरक्षण आदि प्रेरणादायक कहानियों व लघु नाटकों के बारे में बताया गया। इस मौके पर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रमेश सिंह चौहान, डा. विक्रम चंद्र शाह, डा. सुशील चंद्र बहुगुणा, डा. सुषमा थलेडी, डा. सुनीता नौटियाल, डा. हितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।