विद्यार्थियों को दी विज्ञान के युग में आगे बढ़ने की सीख
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पदमपुर मोटाढांक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वयं द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विज्ञान के युग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीआईसी झंडीचौड़ के प्रधानाचार्य बृजेंद्र सिंह नेगी, बाल भारती स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत व नवयुग के पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश चंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें विज्ञान और प्रोद्योगिकी में रूचि को बढ़ावा देना चाहिए। गिरिराज सिंह रावत ने विज्ञान के दैनिक जीवन में महत्व व छात्रों को जिज्ञासू बनने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए।