पंचायत प्रतिनिधियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाढ़
चमोली : नारायणबगड़ विकास खंड के पंती में राज्य जल और स्वच्छता मिशन के तहत आयोजित तीन दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम पेयजल समितियों एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। इस अवसर पर नारायणबगड़ न्याय पंचायत के विभिन्न गांवों से लोग मौजूद रहे। नारायणबगड़ प्रखंड के न्याय पंचायत नारायणबगड़ के पंती में जल जीवन मिशन के तहत जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों,ग्राम पेजयल समितियों एवं स्वच्छता समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया है। तीन दिनों के चले इस प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गठित की गई समितियों के गठन और समितियों के कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर देवराज भट्ट, नवीन भट्ट, बालेन्दु जोशी, एडीओ पंचायत सुरेश रमोला,व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी, पंती गांव के प्रधान रमेश गुसाईं, गुड्डी देवी, कर्ण सिंह कंडारी, नीरज बरमोला, संजय कंडारी, मोहन पंवार, जय सिंह नेगी, जयपाल बुटोला, गजेंद्र परिहार, मानवेंद्र नेगी, आशुतोष डिमरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं इस अवसर पर लोगों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। (एजेंसी)