विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के सिखाए गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाए गए।
रिखणीखाल महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य मनोज उप्रेती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत लैंसडौन से पहुंचे सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने बच्चों को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाए। कहा कि लक्ष्य तय कर मेहनत करने वाले विद्यार्थी को एक दिन अवश्य सफलता मिलती है। करियर काउंसलिंग सेल प्रभारी डा. प्रशांत ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि कोई भी मुकाम पाने के लिए मेहनत जरूरी होती है।