व्यवसाय में एकाउंटिंग के सिखाए गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यशाला में विद्यार्थियों को व्यवसाय में एकाउंटिंग के गुर सिखाए गए।
पांचवें दिन प्रथम सत्र में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डा. एसके गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को व्यवसाय में एकाउंटिंग करने के गुर सिखाए गए। डॉ. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को जर्नल, लेजर तलपट, कैश बुक एवं बैलेंस शीट बनाने का प्रशिक्षण दिया। द्वितीय एवं तृतीय सत्र में डॉ. कमल सिंह रावत ने किसी व्यवसाय को आरंभ करने के लिए वैधानिक आवश्यकताओं संबंधित इनपुट, उद्यम आधार एवं जीएसटी के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने स्वयं के उदाहरण से मुर्गी पालन व्यवसाय के बारे में गहनता से बताया। चतुर्थ सत्र में डॉ. मुकेश रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव संसाधन प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर डा. सरिता चौहान, अभिषेक नेगी, गौरव, क्षितिज नेगी आदि मौजूद रहे।