जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की अदनाला रेंज के समीप ग्राम कुमाल्डी में वन्य सुरक्षा को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्रामीणों को जंगली जानवरों से सुरक्षा के गुर सिखाए गए।
वन्य जीवों से रोकथाम के लिए हुई गोष्ठी में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों को क्षेत्र में अवांछनीय खरपतवार के उन्मूलन के बारे में बताया गया। कहा कि जंगली जनवर आबादी में न पहुंचे इसके लिए अपने घर के आसपास झाड़ी न उगने दें। आबादी में जंगली जानवरों की धमक होने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। गांव में बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। बैठक में ग्रामीणों ने वन विभाग से तारजाल में फेंसिंग लगाने की मांग उठाई। कहा कि आए दिन जंगली जानवर आबादी में पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं। इस मौके पर दर्शन सिंह नेगी, महेंद्र सिंह, सोनम बिष्ट, गुड्डी देवी, सरोजनी देवी, अशोक गौड़, अनिल सिंह, संदीप आदि मौजूद रहे।