कोटद्वार-पौड़ी

टैक्स के विरोध में कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर व जागरूकता अभियान 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश सरकार के द्वारा नगर निगम के माध्यम से व्यावसायिक एवं खाली भूखंडों पर टैक्स लगाये जाने के आदेश के विरोध में कांग्रेस ने हस्ताक्षर एवं जागरूकता अभियान की शुरूआत की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी व महापौर श्रीमती हेमलता नेगी के नेतृत्व में शहर में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने  स्थानीय झंडाचौक में टैक्स के विरोध में हस्ताक्षर कर जनजागरण अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर निगम बनने के दौरान प्रदेश सरकार ने निगम में सम्मिलित 35 ग्राम सभाओं में अगले दस साल तक के लिए किसी भी प्रकार के टैक्स ना लगाये जाने की घोषणा की थी, लेकिन अचानक सरकार ने अपनी ही घोषणा को वापस लेते हुए नगर निगम प्रशासन से लोगों पर टैक्स लगाये जाने का फरमान जारी करवा दिया है, जोकि कोटद्वार भाबर की जनता के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां व्यापारी वर्ग एवं छोटे दुकानदार कोरोना संकट के चलते पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे है, वहीं अब प्रदेश सरकार के आदेश पर नगर निगम प्रशासन ने व्यावसायिक भवनों एवं खाली भूखंडों पर भी टैक्स लगाये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कोटद्वार भाबर की समस्त जनता, व्यापारी वर्ग से टैक्स के विरोध में व्यक्तिगत लिखित आपत्त्ति दर्ज करने की अपील की है। व्यक्तिगत लिखित आपत्ति दर्ज करने के बाद ही टैक्स लगाये जाने की अधिसूचना को निरस्त किया जा सकता है। यदि लोगों ने जागरूकता नहीं दिखायी तो उक्त अधिसूचना कानून का रूप ले लगी और अनावश्यक टैक्स लगना शुरू हो जायेगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि बुधवार को देवी मंदिर में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय नारायण सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पार्षद गीता नेगी, अनीता मल्होत्रा, सूरज प्रसाद कांति, विपिन डोबरियाल, अमित नेगी, सुखपाल शाह, विवेक शाह, नईम अहमद, कुलदीप काम्बोज, श्रीमती सीता गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री सुनीता बिष्ट, मीना बछवाण, कृष्णा बहुगुणा, प्रीति सिंह, विमला रावत, शहनाज शम्सी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश असवाल, भोपाल सिह अधिकारी, सतेन्द्र सिंह नेगी, राम सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, हेमचंद्र पंवार, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजपाल सिंह, जीवन कोहली, आशीष काला, सूर्यमणि, नीरज बहुगुणा, जितेन्द्र भाटिया, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, अर्जुन पुंडीर, गणेश नेगी, वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरत चंद्र गुप्ता, मुकेश मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।
टैक्स के निर्णय को वापस लेने की मांग की
कोटद्वार। पूर्व सैनिक, अद्र्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था से जुडे़ पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार की जनता पर आवासीय भवन कर थोपने का विरोध किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में आवासीय भवन कर का आदेश जारी किया गया है। जबकि नगर निगम बनने के दस साल तक सरकार द्वारा टैक्स ना लेने की घोषाण की गई थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार ने इस आदेश को वापस नहीं लिया तो संगठन जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिल्ड़ियाल, प्रमोद रावत, सुभाष बिष्ट, राकेश थपलियाल, अनुसूया प्रसाद सेमवाल आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!