टैक्सी चालकों ने की डग्गामारी पर अंकुश लगाने की मांग
चम्पावत। चालकों ने टनकपुर टैक्सी स्टैंड के बाहर डग्गामारी पर अंकुश लगाने की मांग की है। कहना है कि कुछ चालक तय स्थान के बाहर से सवारियां ढो रहे हैं। इससे नम्बर पर लगे वाहन चालकों को सवारियां नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने परिवहन विभाग से डग्गामार चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। टनकपुर टैक्सी स्टैंड के बाहर से सवारी बैठाने के विरोध में चम्पावत के चालकों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। कुमाऊं टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष एलएम भट्ट का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बीच टैक्सी चालकों को सवारियां नहीं मिल रही हैं। प्रशासन ने नंबर के आधार पर टैक्सी स्टैंड से ही सवारियां बैठाने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन टनकपुर में टैक्सी चालक ककरालीगेट के अलावा अन्य चौराहों से सवारियां बैठा रहे हैं। इससे घंटों नंबर का इंतजार करने के बाद टैक्सी स्टैंड में खड़े चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से डग्गामार चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश मेहरा, किशन बिष्ट, शुभम सिंह, भुवन कुमार, पवन जोशी, अमित कुमार, कमल सिंह, हिम्मत सिंह, दीवान सिंह, सुभाष, अशोक कुमार, दरवान सिंह, प्रकाश कापड़ी, प्रेम प्रकाश, कैलाश नाथ आदि शामिल रहे।