15 सौ रुपये नहीं देने पर टैक्सी चालक से डीडी चौक पर की मारपीट
रुद्रपुर। रुद्रपुर- डीडी चौक पर टैक्सी चालक से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम बसगांव पोस्ट हरतौला नैनीताल निवासी डुंगर सिंह पुत्र आनन्द सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार शाम चार बजे वह अपनी टैक्सी गाडी लेकर टैक्सी स्टैण्ड पर खड़ा था। वहीं गाडी में उसके गांव की प्रधान ललीता देवी जैसे ही दरवाजा खोलकर गाडी से उतरने लगे तो उनसे मेरी गाडी का दरवाजा पास में खडी गाडी कार से हल्का टच हो गया। आरोप था कि उस गाडी में बैठे व्यक्ति ने बाहर आकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। और उससे 15 सौ रुपये के मुआवजे की मांग करने लगे । तो मेरी गाडी में बैठे प्रधान ललीता देवी ने बोला की दरवाजा तो मुझसे टच हुआ है और गाडी में इतना नुकसान भी नहीं हुआ है जितना तुम इनसे पैसे मांग रहे हो तो उन्होने ने प्रधान के साथ भी बदतमीजी शुरू कर दी मैने उसका विरोध किया तो पास से ही लगभग 8-10 लोगों को बुला लाया और उन सबने मिलकर मेरे साथ हाथ में लोहे का पंच पहनकर मार पिटाई शुरू कर दी । जिससे मेरे सिर में गम्भीर चोट आई है । बाद में उसने भागकर चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटि कर रहे पुलिस कर्मी की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।