टैक्सी चालक और संचालकों ने की सवारी ढो रहे प्राइवेट वाहनों पर रोक लगाने की मांग

Spread the love

बागेश्वर। प्राइवेट वाहनों पर सवारी ले जाने पर टैक्सी चालक और संचालकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इन वाहनों पर सवारी ढोने पर रोक लगाने तथा लोकल बुकिंग के लिए टैक्सी वाहनों को छूट देने की मांग की है। साथ ही कलक्ट्रेट आदि स्थानों पर जाने के लिए बाइपास के बजाए पुरानी व्यवस्था के तहत जाने की अनुमति देने की मांग की है। घूमकर जाने में उन्हें नुकसान होता है। इस आशय का उन्होंने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। टैक्सी चालक व संचालक शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि टैक्सी स्टैंड से प्राइवेट वाहन चालक सवारी लेकर जाते हैं तो पुलिस उन्हें नहीं रोकती है। इससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। साथ ही उन्हें लोकल बुकिंग मिलने पर बाइपास होते हुए जाने की बात की जाती है। बायइपास घूमकर जाने में उन्हें नुकसान होता है। उन्हें मात्र 100 रुपये की बुकिंग मिलती है, जबकि घूमकर जाने में 200 रुपये का ईंधन खर्च होता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उन्हें लोकल बुकिंग में छूट देने तथा प्राइवेट वाहनों में सवारी ढोने पर रोक लगाने की मांग की है। मांग करने वालों में जगदीश डंगवाल, नवीन बघरी, भगवत सिंह, पंकज कुमार, हरीश सिंह, दरपान सिंह, नवीन सिंह, मदन आर्य, गिरीश सिंह, संतोष सिंह तथा लक्ष्मण आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *