नैनीताल में टैक्सी चालकों ने पार्किंग की समस्या के समाधान की मांग की
हल्द्वानी। नैनीताल टैक्सी सेवा समिति ने शहर में टैक्सी बाइकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है। समिति के अनुसार, पार्किंग की सुविधा न होने के कारण टैक्सी चालकों को अपने वाहन सड़क किनारे मजबूरन पार्क करने पड़ रहे हैं, जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। टैक्सी सेवा समिति के अध्यक्ष कुंदन ने बताया कि वर्तमान में नैनीताल में पार्किंग की समस्या विकट हो चुकी है। इस कारण टैक्सी चालकों को न केवल अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इससे पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग की कमी के चलते चालक अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करने को मजबूर हैं, जिससे यातायात जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा, सड़क पर खुले में खड़ी गाड़ियों के चोरी या तोड़फोड़ का जोखिम भी बना रहता है, जिससे वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। समिति ने जिला प्रशासन से शीघ्र पार्किंग की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और पर्यटन व्यवसाय सुचारू रूप से संचालित हो।