टैक्सी चालकों ने मांगी वाहनों की सब्सिडी
पिथौरागढ़। दो सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्सी यूनियन ने एडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। देवभूमि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नवल किशोर के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने एडीएम फिंचाराम चौहान को ज्ञापन दिया। कहा कि वीर चंद्रसिंह गढ़वाली योजना के तहत वाहनों की सहायता राशि 1 साल बाद भी नहीं मिल पाई है। पर्यटन कार्यालय में सभी कागजों को जमा कर दिया है पर वाहनों की सब्सिडी के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से टैक्सी यूनियन के लिए एक स्थाई कार्यालय बनवाने की मांग की है। यहां कोषाध्यक्ष सोनू ठकुराठी, बलराज महर, गणेश जंग शामिल रहे।