पिथौरागढ़। नगर के सिनेमा लाइन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त भारत और एनसीडी स्क्रीनिंग कार्यक्रम को लेकर कैंप लगाया। मंगलवार को आयोजित स्क्रीनिंग कैंप के दौरान बारी-बारी से लोगों को बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन, टीबी की स्क्रीनिंग, एक्स-रे किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि नगर निगम से समन्वय बनाते हुए आगामी दिनों में अन्य वार्डों में भी कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने आमजन से कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।