टीबी हारेगा देश जीतेगा का पर कार्यशाला आयोजित
टीबी रोग से स्वस्थ्य हुए मरीजों को शॉल और स्मृति चिंह देकर किया सम्मानित
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी हारेगा देश जीतेगा को जन आंदोलन के रूप में मनाये जाने को कार्यशाला आयोजित की गई। सीएमओ दफ्तर में आयोजित कार्यशाला में टीबी रोग से स्वस्थ्य हुए मरीजों को शॉल और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा. सविता ह्यकी ने कहा कि क्षय रोग हारेगा और देश जीतेगा नारे के साथ साल 2021 में जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। वहीं वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डा. दीपाकंर डेनिलय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देश एवं राज्य और जनपद में टीबी रोग एवं उसकी रोकथाम के लिए चलाये जा रही योजना की विस्तार से जानकारी दी। साल 2021 को टीबी की रोकथाम के लिए जन आंदोलन चलाने की अपील की। इसके अलावा टीबी रोग से स्वस्थ्य हुए नारायण सिंह, कमलेश आर्या, आरिस एवं विरेंद्र सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया। यहां डा. आर सी पंत पीएमएस जिला अस्पताल,डा. एचसी गड़कोटी पीएमएस बेस, डा.बिशन सिंह महेरा,डा. बीना बरगली समेत शिक्षा, पुलिस, समाजकल्याण, बाल विकास, एनसीसी नेहरू युवा केंद्र, नगर पालिका एवं स्वयं सहायता समूह के लोगों ने भाग लिया।