पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा चाय बागानरू गणेश जोशी
चम्पावत। षि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सिलिंटाक समेत जिले के सभी चाय बागानों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने जिले में अन्य स्थानों में नए चाय बागान बना कर क्षेत्रफल बढ़ाने को कहा। सिलिंटाक के चाय बागान के निरीक्षण दौरान उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
षि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने देर सायं जिला मुख्यालय के सिलिंटाक स्थित चाय बागान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चाय बागान को विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने चाय की खेती के क्षेत्रफल को बढ़ाए जाने के लिए जिले में अन्य स्थानों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग के निदेशक को इस कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए। चाय विकास बोर्ड के प्रबंधक डेसमंड ने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 27 क्षेत्रों में 236 हेक्टेयर भूमि में 7़32 लाख चाय के पौध लगाए गए हैं। बताया कि बीते वर्ष 27 चाय बागानों से 51105 किलो चाय की हरी पत्ती का उत्पादन हुआ, जिससे 11675 किलो चाय तैयार की गयी। इस कार्य में 47611 मानव दिवस सृजित हुए। डीएचओ टीएन पांडेय ने बताया कि सिलिंटाक टी गार्डन को विकसित करने के लिए यहां चार व्यू प्वाइंट, चार कटेज, र्केटीन, शौचालय समेत तमाम अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निरीक्षण में उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा, सीडीओ आरएस रावत, कुमाऊं निदेशक ड़बृजेश गुप्ता, गढ़वाल के ड़रतन कुमार आदि मौजूद रहे। षि मंत्री ने चाय तोड़ने वाली महिलाओं की समस्याएं सुनी।